Friday, 7 April 2017

IMPORTANCE OF ICE IN CASE OF EMERGENCY

#Ice #Emergency #Accidents #BobBrotchie #Paramedic #Precautions #Alerts #Preparation #

ADVANCE PREPARATION FOR URGENT SITUATION 




This useful concept of ICE (IN CASE OF EMERGENCY) was invented by a former Paramedic, Bob Brotchie in the year 2004. The mobile users in millions pan world liked it immensely and it got recognition in 2005.

It is very important to equip your mobile phone with ICE contacts. It allows doctors to immediately contact next of kin. The family gets to know their family victim is in right hands and reach the hospital or place wherever he/she is.



ICE (In Case of Emergency /आपात स्थिति के समय)


हम सभी हमारे मोबाइल की मेमोरी में नाम के साथ नम्बर दर्ज करते हैं किंतु हमारे अलावा कोई नहीं जानता कि इनमें से कौन सा नम्बर हमारे परिवार के सदस्य अथवा नजदीकी रिश्तेदार या मित्र का है।
यदि हम दुर्घटना ग्रस्त हो जाय या अचानक बीमार पड़ जायें तो जो व्यक्ति हमें अस्पताल पहुँचाता है, उसके पास हमारा मोबाइल फोन तो है परंतु वह यह नहीं जानता कि किसे फोन किया जाय ?मोबाइल में सैकड़ों नम्बर दर्ज है किंतु आपात स्थिति (Emergency) में किससे सम्पर्क किया जाये ? अतः"ICE"(In Case of Emergency /आपात स्थिति के समय) की परिकल्पना की गई ।

"ICE" की संकल्पना आपात स्थिति (Emergency) में तुरंत सम्पर्क स्थापित करने की विधा है । जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन रखता है। आपको चाहिए कि आपात स्थिति (Emergency) में जिससे तुरंत सम्पर्क करना चाहिए, उसका फोन नंबर "ICE"(In Case of Emergency) के साथ दर्ज करें।

यह विचार एक चिकित्साकर्मी के दिमाग में आया जिसने अनुभव किया कि जब भी वह दुर्घटना स्थल पर पहुंचा, दुर्घटना ग्रस्त अथवा बीमार व्यक्ति के पास मोबाइल फोन तो होता है पर यह पता नहीं चल पाता था कि किससे तुरंत सम्पर्क कर सूचना दी जाय। इस कारण उसने विचार किया कि यदि ऐसी स्थिति हेतु राष्ट्रीय स्तर पर मान्य एक शब्द की संकल्पना की जाय तो आपात कालीन स्थितियों में आपात सेवा देने वाले व्यक्ति या चिकित्साकर्मी, आपके द्वारा "ICE " के साथ दर्ज किए गए नंबर पर, उचित व्यक्ति से तुरंत सम्पर्क स्थापित करने में सक्षम होंगे।

आज ही अपने मोबाइल फोन में आपात स्थिति में सम्पर्क हेतु "ICE " के साथ नम्बर दर्ज कर इस विचार धारा को विस्तारित करें।

उदाहरणार्थ:

नाम : ICE Deepak
नंबर : +91 xxxxx xxxxx

आवश्यक हो तो, आपात स्थिति हेतु एक से अधिक व्यक्तियों के नाम भी ICE 1, ICE 2, ICE 3 के साथ दर्ज किए जा सकते हैं।

एक उत्तम विचार बहुत बड़ा बदलाव लायेगा।

कृपया इसे अपने प्रियजनों और मित्रों को भेजिए, यह वास्तव में किसी का जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा।

याद रखिए जब आप बोलने में असमर्थ होंगे, " ICE "आपके लिए बोलेगा।

Friday, 24 March 2017

NEW RESTRICTIONS ON CASH TO CURB ILLEGAL TRANSACTIONS...

#IncomeTax #CashTransactions #Economy #CashCleanUp #BjpGovt #PmModi

CASH TRANSACTIONS ABOVE TWO LAKHS WOULD NOT BE ALLOWED NOW...



Income tax data shows that only 3% of India's population pays income tax. Most of the people who dealt in cash transactions could easily avoid income tax as there was no way to determine about their income. To bring those tax evaders under in this fold a new developments is to be announced soon. Every Indian must know about this new developments in income tax area as every transaction above 2 Lakhs Indian Rupees would have to go through banking channels. If one receives about 5 Lakhs in cash would be charged penalty of 3 lakhs which in other words is that the fine for violating this law would be equivalent to one's transaction amount. Above the limit of two lakhs if you do cash transactions of five lakhs in a seven lakh cash transaction then you would have to pay five as you have crossed the limit by five lakhs. 


In order to clean up illegal cash transactions the following steps have been taken by Indian government.

Restriction on Cash Transactions as applicable from 1st April 2017

Here is the brief on amendments relating to cash transactions which will take effect from 1st April 2017.

Restrictions on cash transactions above Rs. 2,00,000/-

From 1st April onward any transaction (including transactions for capital assets) above Rs. 200000/- shall be strictly done only through banking channels.

There is a heavy penalty of amount equivalent to transaction amount above Rs. 200000 if any transaction above Rs. 200000 is done in cash.

For eg., if you sell your car for Rs. 5,00,000/- and receive the amount in cash. The amount of penalty levied on you will be Rs. 300000/- .

Note that penalty is imposed on receiver of cash.

Restriction on cash donations to charitable trusts.

Deduction at the rate of 50% is granted in case donation is made to a registered charitable or religious trust.

From 1st April, any donation above Rs. 2,000/- in cash will not be eligible for tax deduction under Sec 80G of the income tax act. Earlier this limit was of Rs. 20,000/-

Hence, if you want to make any donations and take income tax benefit of the same you have to ensure that you make such donations through banking channels

Restriction on cash expenses above Rs. 10,000/-

Any expense of above Rs. 10,000/- done in cash will be disallowed. Earlier, this limit was of Rs. 20,000/-.

Restriction on Capital Expenditure done in cash

From 1st April onwards, Cash payments of above Rs. 10,000/- done for purchase of capital asset will be disallowed. I.e. they cannot be added in the cost of asset for Income Tax purposes hence, depreciation cannot be claimed on same.

You will have to ensure that payment for purchase of any capital asset of more than Rs. 10,000/- shall be done only through banking channels.

Cash Books during assessment-

Further, considering the fact that government wants to discourage cash transactions it is likely that cash transactions will be looked upon in detail.

Hence, one is expected to maintain proper cash books.

Please note that all above changes will come into effect from the dates mentioned above after Assent of Finance bill 2017 by Honorable President of India and till that time these are proposed amendments.

Tuesday, 21 March 2017

MEANING OF LIFE...

#PurposeOfLife #Destiny #MeaningOfLife

EVERY LIFE HAS SOME PURPOSE IN THIS WORLD...





YOUR BOARDING PASS CAN LAND YOU IN SERIOUS TROUBLE IF...

#BoardingPass #FlightTravelers #KrebsOnSecurity #Hackers #Fliers #FrequentFliers #Barcodes #ElectronicTickets 

WATCH THIS VIDEO TO PREVENT HACKERS TO GET HOLD OF YOUR INFO....





We all know it well, one can not fly without boarding pass during our travel trips. We tend to throw it away once we are aboard the plane and drop it carelessly at places but if the hackers get hold of its barcode then it may land you in serious problems. Do watch this video and take care of your BOARDING PASS for it has all the personal important information like home address,banking info, email address, phone numbers and that can be easily misused by hacking community. Shred it properly! 

Monday, 20 March 2017

DRY COUGH MAY BE A NUISANCE FOR US

#DryCough #Cold #ViralInfections #Allergies #Pollutants #CoughMedicine #HerbalCure #Precautions 

DRY COUGH AND HERBAL REMEDIES FOR IT...



Often, a dry cough is triggered by cold viral infections and allergies and sometimes by pollutants we have around us in the air and at times for other ailments hidden in our body. It doesn't produce mucus and phlegm and irritates one intermittently. It starts troubling when there is irritation and inflammation in the backside of throat (pharynx) and we have effective herbal solutions available for it. It often gets cured by herbal combinations mentioned below and if it persists then it might be related to your other serious ailments and for which you must consult the physician. 




हर प्रकार की खांसी और कफ की समस्या के लिए संजीवनी बूटी की तरह कारगर उपाय
खांसी चाहे जैसी भी हो, सूखी हो तर हो बलगम वाली हो या फिर तेज़ दवाओ के सेवन के कारण छाती पर कफ जम गया हो तो अपनाने चाहिए ये घरेलु नुस्खे। जो बिलकुल सुरक्षित हैं। और इन परिस्थितियों से आराम मिलता हैं।

तो आइये खुद भी जाने और आगे भी शेयर करते रहे ये रामबाण उपाय :

सुखी और तर खांसी :
भुनी हुई फिटकरी दस ग्राम और देशी खांड 100 ग्राम, दोनों को बारीक़ पीसकर आपस में मिला ले और बराबर मात्रा में चौदह पुड़िया बना ले। सुखी खांसी में 125 ग्राम गर्म दूध के साथ एक पुड़िया नित्य सोते समय ले। गीली खांसी में 125 ग्राम गर्म पानी के साथ एक पुड़िया नित्य सोते समय ले।

पुरानी खांसी :
पुरानी खांसी के लिए फिटकरी का फुला :

फिटकरी को पीसकर लोहे की कड़ाही में या तवे पर रखकर आग पर चढ़ा दे। फूलकर पानी हो जाएगी। जब सब फिटकरी पानी होकर नीचे की तरफ से खुश्क होने लगे तब उसी समय आंच तनिक कम करके किसी छुरी आदि से उल्टा दे। अब फिर दोबारा आंच थोड़ी तेज करे तांकि इस तरफ भी नीचे से खुश्क होने लगे। फिर इस खुश्क फूली फिटकरी का चूर्ण बनाकर रख ले। इस तरह फिटकरी का कई रोगो में सफलतापूर्वक बिना किसी हानि के में व्यवहार में लायी जाती हैं।


विशेष :
इससे पुरानी से पुरानी खांसी दो सफ्तह के अंदर दुर हो जाती है। साधारण दमा भी दूर हो जाता है। गर्मियों की खांसी के लिए विशेष लाभप्रद है। बिलकुल हानिरहित सफल प्रयोग है।


➡ ब्रोंकाइटिस व् गले की खराश और गला बैठना आदि रोगो के लिए अन्य प्रयोग :

काली मिर्च और मिश्री बराबर वजन लेकर पीस ले। इसमें इतना देशी घी मिलाये कि गोली सी बन जाए।

झरबेरी के बेर के बराबर गोलिया बना ले। एक एक गोली दिन में चार बार चूसने से हर प्रकार की सूखी या तर खांसी दूर होती हैं।

पहली गोली चूसने से ही लाभ प्रतीत होता हैं। खांसी के अतिरिक्त ब्रोंकाइटिस व् गले की खराश और गला बैठना आदि रोगो में भी लाभदायक हैं।

काली मिर्च बहुत बारीक पीसी हुयी, चार गुना गुड मिलकर आधा आधा ग्राम की गोलिया बना ले। दिन में तीन – चार गोलिया चूसने से हर प्रकार की खांसी दूर होती हैं।

यदि यह भी संभव ना हो तो मुनक्का के बीज निकालकर इसमें काली मिर्च रख कर चबाये और मुख में रखकर सो जाए। पांच सात दिन में खांसी में आराम आ जायेगा।

- सहायक उपचार :
प्रात : स्नान के समय शरीर पर पानी डालने से पूर्व कुछ सरसों के तेल की बूंदे हथेली पर रखकर एक बूँद ऊँगली से एक नथुने से और दूसरी नथुने से सूंघने से खुश्की से होने वाला सर दर्द ठीक होता हैं। इस क्रिया से ज़ोर की आवाज़ के साथ उठने वाली सूखी खांसी में आशातीत आराम मिलता हैं।

गुदा पर दिन में तीन – चार बार सरसों का तेल चुपड़ने से हर प्रकार की खांसी दूर होती हैं, विशेषकर छोटे बच्चो की खांसी में विशेषकर लाभ होता हैं।

➡ तर या बलगमी खांसी, दमा खांसी :
अदरक का रस (अदरक पीसकर कपडे में रखकर निचोड़ – छान) और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर एक एक चम्मच की मात्रा से मामूली गर्म करके दिन में तीन चार बार चाटने से तीन चार दिन में ही कफ खांसी ठीक हो जाती हैं। बच्चो को सर्दी खांसी में इस मिश्रण की एक दो ऊँगली में जितना आ जाए, दिन में दो तीन बार चटाना ही प्रयाप्त हैं। दो तीन दिन में ही आराम आ जायेगा।

विशेष :
नजला जुकाम में यह प्रयोग एक अचम्भे से कम नहीं हैं। बुढ़ापे या कमज़ोरी से दमा उठता हो तो इसे ज़रा गर्म करके ले। आठ दिन पीने से दमा खांसी मिटती हैं, श्वास प्रणाली के रोगो के अतिरिक्त अंडकोष के वात (जिसमे अंडकोष फूल जाता हैं) और उदर(पेट) के रोग भी अच्छे होते हैं। अरुचि मिटकर भूख लगती हैं। गला बैठ जाने पर इसे तनिक गर्म करके दिन में दो बार पिलाने से बंद गला और जुकाम ठीक हो जाता हैं। सर्दियों के मौसम में इसका सेवन विशेष उपयोगी हैं।

परहेज : जुकाम खांसी में दही, केला, चावल, ठन्डे और तले पदार्थ न ले।

➡ रात को खांसी चलना :
एक बहेड़े के छिलके का टुकड़ा अथवा छीले हुए अदरक का टुकड़ा सोते समय मुख में रखकर चूसते रहने से बलगम आसानी से निकल जाता हैं। सूखी खांसी, क्रुप दमा मिटता हैं और खांसी की गुदगुदी बंद होकर नींद आ जाती हैं।


यदि ये प्रयोग ना कर पाये तो दूसरा विकल्प :
सूखी खांसी में पान के सादे पत्ते में एक ग्राम अजवायन रखकर चबा चबाकर रस निगलने से सूखी खांसी मिटती हैं। केवल अजवायन एक दो ग्राम खाकर ऊपर से गर्म पानी पीकर सो जाने से सूखी खांसी तथा दमा और श्वांस रोग में शीघ्र लाभ होता हैं। फेफड़ो के रोगो में अजवायन का प्रयोग करने से कफ की उत्पत्ति कम होती हैं। अजवायन का सेवन कफ नष्ट करके फेफड़े मज़बूत करता हैं व् छाती के दर्द में लाभ पहुंचाता हैं।

➡ कफ विकार :
बलगम आसानी से निकालने के लिए बहेड़ा की छाल का टुकड़ा मुख में रखकर चूसते रहने से खांसी मिटती हैं और कफ आसानी से निकल जाता हैं। खांसी की गुदगुदी बंद होकर नींद आ जाती हैं। अगर ये ना कर सकते हो तो अदरक को छीलकर मटर के बराबर उसका टुकड़ा मुख में रखकर चूसने से कफ सुगमता से निकल आता हैं।

बलगम साफ़ करने के लिए आंवला सूखा और मुलहठी को अलग अलग बारीक करके चूर्ण बना ले। और मिलाकर रख ले।

इसमें से एक चम्मच चूर्ण दिन मे दो बार खाली पेट प्रात : सांय दो सप्ताह आवश्यकतानुसार ले। छाती में जमा हुआ बलगम साफ़ हो जायेगा।

विशेष :
उपरोक्त चूर्ण में बराबर वजन की मिश्री का चूर्ण डालकर मिला ले। ६ ग्राम चूर्ण २५० ग्राम दूध में डालकर पिए तो गले के छालो में शीघ्र आराम होगा।


यदि कफ छाती पर सूख गया हो तो 25 ग्राम अलसी (तीसी) को कुचलकर 375 ग्राम पानी में औटाये। जब पानी एक तिहाई 125 ग्राम रह जाए, तो उसे मल छानकर १२ ग्राम मिश्री मिलाकर रख ले।

उसमे से एक चम्मच भर काढ़ा एक एक घंटे के अंतर से दिन में कई बार पिलाये। इससे बलगम छूट जाता हैं। जब तक छाती साफ़ न हो, इसे पिलाते रहे।

विशेष :
खांसी से बिना कफ निकले ही, कोई गर्म दवा खिलाई जाती हैं तो कफ सूखकर छाती पर जम जाता हैं। सूखा हुआ कफ बड़ी कठिनाई से निकलता हैं और खांसने में कफ निकलते समय बड़ी पीड़ा होती हैं। छाती पर कफ का घर्र घर्र शब्द होता हैं। उपरोक्त नुस्खे से सूखा कफ छूट जाता हैं। सूखी और पुरानी खांसी में निश्चय ही लाभ होता हैं।

➡ खांसी की सभी अवस्थाओ के लिए विशेष :
लाभदायक ‘सुहागा और मुलहठी का चूर्ण' सुहागे का फूला और मुलहठी को अलग अलग खरल कर या कूटपीसकर कपड़छान कर, मैदे की तरह बारीक चूर्ण बना ले। फिर इन दोनों औषिधियो को बराबर वजन मिलाकर किसी शीशी में सुरक्षित रख ले। बस श्वांस, खांसी, जुकाम की सफल दवा तैयार हैं।

सेवन विधि :
साधारण मात्र आधा ग्राम से एक ग्राम तक दवा दिन में दो तीन बार शहद के साथ चाटे या गर्म जल के साथ ले। बच्चो के लिए एक रत्ती (चुटकी भर) की मात्रा या आयु के अनुसार कुछ अधिक दे।

Friday, 17 March 2017

FOR ALL THOSE PARENTS HAVING 1-10 YRS OLD DAUGHTERS

#SukanyaYojna #Sbi #StateBankOfIndia #InvestmentPlans #Savings #PostOffice

SOUNDS LIKE A GOOD FOR INVESTMENT PLAN FOR SAVING MONEY FOR DAUGHTERS' FUTURE NEEDS...





Sukanya Samriddhi Yojna is a money saving investment plan for future purpose for the education and marriage of daughters. Its govt. backed saving and investment option for parents who want to save money for their needs when the daughters are grown ups. Any parents having their 1-10 year old daughter can go for it. The account can be opened in your nearest post office which provides investment option because it offers higher interest rate.

The money that one saves under this scheme would be deducted from parents' taxable income. The investment is pretty less and anybody can afford to do so ranging from Rs. 1000 to 150,000 whatever suits you.

If the investment into this account is not maintained continually then it may be treated as inactive account. It would be wise to connect it to your other saving account with your approval so that bank can deduct the desired amount from it.


STATE BANK OF INDIA में " सुकन्या योजना" शुरू की गई है, जिसमें जिनको 1 से 10 वर्ष तक की बेटी है उनको सालाना 1000/ रूपये 14 वर्ष भरने पर, यानि 14 साल में 14000/- भरने पर बेटी के 21 में वर्ष में 6,00,000/- मिलेंगे.... . सभी परिवार तक ये खबर पहुचा दो। सरकार ने ये योजना पुरे भारत भर में आयोजित की है। सभी इस का लाभ लें।by
अन्य ग्रुपों में भी भेजिए।

ONLY FOR GIRL CHILD

Monday, 13 March 2017

ESPECIALLY FOR ALL MUSIC LOVERS OF INDIAN MUSIC....

#IndianMusic #MusicLovers #Music #JukeBox #IndianSingers #MusicComposers #GazalSingers #Lyrics #HindiSongs #

MUSIC IS ADORED BY ALL BECAUSE IT CONNECTS SOULS...



The following prized collection & compilation of Old and Contemporary 19000 Hindi Songs with videos in one place of varied Indian music is no less than an invaluable treasure for all those music lovers of Indian music who can not live without music. And the credit only goes to the guy who made it possible and did this remarkable work for others with great efforts that reflects through it.

I'm sending you thousands of Hindi songs and Ghazals. Just click on the> singer of your choice, then click on the song you want to listen, and enjoy.

Lata Mangeshkar (3206) <http://www.hindigeetmala.net/singer/lata_mangeshkar.php>

Mohammad Rafi (2019) <http://www.hindigeetmala.net/singer/mohammad_rafi.php>

Asha Bhosle (1624) <http://www.hindigeetmala.net/singer/asha_bhosle.php>

Kishore Kumar (1431) <http://www.hindigeetmala.net/singer/kishore_kumar.php>

Alka Yagnik (1228) <http://www.hindigeetmala.net/singer/alka_yagnik.php>

Udit Narayan (947) <http://www.hindigeetmala.net/singer/udit_narayan.php>

Mukesh (880) <http://www.hindigeetmala.net/singer/mukesh.php>

Kumar Sanu (800) <http://www.hindigeetmala.net/singer/kumar_sanu.php>

Sonu Nigam (714) <http://www.hindigeetmala.net/singer/sonu_nigam.php>

Sunidhi Chauhan (524) <http://www.hindigeetmala.net/singer/sunidhi_chauhan.php>

Anuradha Paudwal (480) <http://www.hindigeetmala.net/singer/anuradha_paudwal.php>

Talat Mahmood (451) <http://www.hindigeetmala.net/singer/talat_mahmood.php>

Shaan (352) <http://www.hindigeetmala.net/singer/shaan.php>

Kavita Krishnamurthy (304) <http://www.hindigeetmala.net/singer/kavita_krishnamurthy.php>

Abhijeet (295) <http://www.hindigeetmala.net/singer/abhijeet.php>

Manna De (269) <http://www.hindigeetmala.net/singer/manna_de.php>

Shreya Ghoshal (235) <http://www.hindigeetmala.net/singer/shreya_ghoshal.php>

Suraiya (226) <http://www.hindigeetmala.net/singer/suraiya.php>

Sadhana Sargam (220) <http://www.hindigeetmala.net/singer/sadhana_sargam.php>

Ghulam Ali (209) <http://www.hindigeetmala.net/singer/ghulam_ali.php>

Sukhwinder Singh (204) <http://www.hindigeetmala.net/singer/sukhwinder_singh.php>

Geeta Dutt (203) <http://www.hindigeetmala.net/singer/geeta_dutt.php>

Hemant Kumar (199) <http://www.hindigeetmala.net/singer/hemant_kumar.php>

Mahendra Kapoor (179) <http://www.hindigeetmala.net/singer/mahendra_kapoor.php>

Shankar Mahadevan (164) <http://www.hindigeetmala.net/singer/shankar_mahadevan.php>

Shamshad Begum (163) <http://www.hindigeetmala.net/singer/shamshad_begum.php>

Suresh Wadkar (158) <http://www.hindigeetmala.net/singer/suresh_wadkar.php>

Amit Kumar (155) <http://www.hindigeetmala.net/singer/amit_kumar.php>

Hariharan (148) <http://www.hindigeetmala.net/singer/hariharan.php>

Kunal Ganjawala (144) <http://www.hindigeetmala.net/singer/kunal_ganjawala.php>

Pankaj Udhas (144) <http://www.hindigeetmala.net/singer/pankaj_udhas.php>

Jagjit Singh (141) <http://www.hindigeetmala.net/singer/jagjit_singh.php>

K. K. (129) <http://www.hindigeetmala.net/singer/k_k.php>

Vinod Rathod (129) <http://www.hindigeetmala.net/singer/vinod_rathod.php>

S P Balasubramaniam (119) <http://www.hindigeetmala.net/singer/s_p_balasubramaniam.php>

Suman Kalyanpur (104) <http://www.hindigeetmala.net/singer/suman_kalyanpur.php>

Adnan Sami (98) <http://www.hindigeetmala.net/singer/adnan_sami.php>

Mohammed Aziz (91) <http://www.hindigeetmala.net/singer/mohammed_aziz.php>

Himesh Reshammiya (86) <http://www.hindigeetmala.net/singer/himesh_reshammiya.php>

Alisha Chinai (83) <http://www.hindigeetmala.net/singer/alisha_chinai.php>

Pl forward to all those who love or like listening to Hindi songs... Enjoy...



Saturday, 11 March 2017

FROM A SMALL SEED MAY GROW A MIGHT TRUNK....

#FruitSeeds #GrowTrees #Campaign #Mission #SaveEnvironment #Nature #PlantForThePlanet #BillionTreeCampaign

YOU JUST SEE THE SEEDS, I SEE THE TREES... 



SAVE A TREE, SAVE THE PLANET...

Without seeds there would be no vegetation. The reproduction of plant needs for the seeds to be sown again or else they would become extinct. The seeds give us food and the food gives us energy. The seeds of edible fruits are important for all of us so that they are sown again for reproduction. It doesn't take much time or toil to do sow a seed or if you can not do that throw it away where it can grow on its own. Soon it will turn into a tree full of fruits again for us to enjoy it. By doing this we take care of our environment. 



DONT FORGET TO CIRCULATE THE FOLLOWING MESSAGE...

Soon the season of fruits like mango, jamun, jack fruit etc. will come. My request to all of us is kindly don't throw the seeds away in dustbins, wash them and pack & keep them in your car. Whenever you go out and find the barren land while travelling, on a highway throw these seeds on earthy ground. 

The upcoming monsoon would help them germinate again. If with this act we can contribute even a single tree each to our world, our mission is successful. This is not just a random idea. It was initiated decades ago in areas like Satara and Ratnagiri in Maharastra. Many other districts have appealed to people to spread abundance in nature this way and many citizens have joined this wonderful mission. It would be wonderful if all of us also join this campaign and contribute back to our next generations world. 

DO SHARE IT WITH YOUR FRIENDS, FAMILY AND LOVED ONES SO THAT OUR EFFORTS MAY MULTIPLY FOR THIS GREAT CAUSE.

Tuesday, 28 February 2017

THIS GLOBAL CAMPAIGN OF PEACE AND LOVE DESERVES EVERY BODY'S ATTENTION...

#EatTogether #Canada #CanadianAdAgency #NationalCampaign #Canada150 #President'sChoice #Pc150Contest #PC150Contest.

EVERY COUNTRY MUST BE LIKE CANADA...






In the times of fast-paced life, when we have becomes so much self-centered that we don't seem to have time for our families and loved ones, forget about others, we hardly spare time for the people around us. This, "EAT TOGETHER' commercial that features a wonderful contemporary song, "WHAT THE WORLD NEEDS NOW IS LOVE' is the need of the hour especially when the communities are drifting apart. The impact of this commercial is so deep that it touches your heart and wets your eyes.

It was created for the celebration of 150th birthday of Canada. Since it is a national campaign, it reflects national character of this great country that believes strongly in this philosophy of sharing love with even the people you do not know. This ambiance around us creates happiness for each of us. The creative team of JOHN ST. TORONTO, CANADA, a local ad agency deserves all the appreciations and accolades for this great piece of creative work.

The motto of the commercial is well achieved through this since we all know, when we eat together, good things happen. When we share the time of our lives with others, we talk, laugh and share the food, get a little closer. NOTHING REALLY BRINGS US TOGETHER LIKE EATING TOGETHER !


HAVE A LOOK AT THIS GREAT PIECE OF CREATIVE WORK, 'EAT TOGETHER' AT THE LINK BELOW 

Monday, 6 February 2017

A GLIMPSE OF GLORIOUS HISTORY OF GREAT RAJPUTANA SACRIFICE

#Poem #NarendraMishr #RajputWarriors #IndianHistory #Chittorgarh #WarriorGora #RatanSinghRaval #RaghavChaitanya 

A GREAT PIECE OF WRITING ON FEROCIOUS BATTLE OF INDIAN HISTORY





Recently I came across this great piece of poetic work by a renowned Indian poet. This following well-written poem (kavita) by one of the great Indian poets, Shri Pandit Narendra Mishr describes every moment of huge battle fought by Rajput warriors for the honor of exceptionally beautiful Queen Padmini and her husband, the king of Chittorgarh who had been captured by Allauddin Khilji deceitfully, We all Indians must know about the ancient warriors of Indian history who sacrificed their lives to help their king escape from the captivity of Allauddin Khilji. .

पद्मिनी-गोरा-बादल





श्री पंडित नरेंद्र मिश्र की कलम से

दोहराता हूँ सुनो रक्त से लिखी हुई क़ुरबानी |
जिसके कारन मिट्टी भी चन्दन है राजस्थानी ||
रावल रत्न सिंह को छल से कैद किया खिलजी ने
काल गई मित्रों से मिलकर दाग किया खिलजी ने
खिलजी का चित्तोड़ दुर्ग में एक संदेशा आया
जिसको सुनकर शक्ति शौर्य पर फिर अँधियारा छाया
दस दिन के भीतर न पद्मिनी का डोला यदि आया
यदि ना रूप की रानी को तुमने दिल्ली पहुँचाया
तो फिर राणा रत्न सिंह का शीश कटा पाओगे
शाही शर्त ना मानी तो पीछे पछताओगे
दारुन संवाद लहर सा दौड़ गया रण भर में
यह बिजली की तरक छितर से फैल गया अम्बर में
महारानी हिल गयीं शक्ति का सिंघासन डोला था
था सतीत्व मजबूर जुल्म विजयी स्वर में बोला था
रुष्ट हुए बैठे थे सेनापति गोरा रणधीर
जिनसे रण में भय कहती थी खिलजी की शमशीर
अन्य अनेको मेवाड़ी योद्धा रण छोड़ गए थे
रत्न सिंह के संध नीद से नाता तोड़ गए थे
पर रानी ने प्रथम वीर गोरा को खोज निकाला
वन वन भटक रहा था मन में तिरस्कार की ज्वाला
गोरा से पद्मिनी ने खिलजी का पैगाम सुनाया
मगर वीरता का अपमानित ज्वार नही मिट पाया
बोला मैं तो बोहोत तुक्ष हू राजनीती क्या जानू
निर्वासित हूँ राज मुकुट की हठ कैसे पहचानू
बोली पद्मिनी समय नही है वीर क्रोध करने का
अगर धरा की आन मिट गयी घाव नही भरने का
दिल्ली गयी पद्मिनी तो पीछे पछताओगे
जीतेजी राजपूती कुल को दाग लगा जाओगे
राणा ने को कहा किया वो माफ़ करो सेनानी
यह कह कर गोरा के क़दमों पर झुकी पद्मिनी रानी
यह क्या करती हो गोरा पीछे हट बोला
और राजपूती गरिमा का फिर धधक उठा था शोला
महारानी हो तुम सिसोदिया कुल की जगदम्बा हो
प्राण प्रतिष्ठा एक लिंग की ज्योति अग्निगंधा हो
जब तक गोरा के कंधे पर दुर्जय शीश रहेगा
महाकाल से भी राणा का मस्तक नहीँ कटेगा
तुम निश्चिन्त रहो महलो में देखो समर भवानी
और खिलजी देखेगा केसरिया तलवारो का पानी
राणा के शकुशल आने तक गोरा नहीँ मरेगा
एक पहर तक सर काटने पर धड़ युद्ध करेगा
एक लिंग की शपथ महाराणा वापस आएंगे
महा प्रलय के घोर प्रबन्जन भी न रोक पाएंगे
शब्द शब्द मेवाड़ी सेना पति का था तूफानी
शंकर के डमरू में जैसे जाएगी वीर भवानी
जिसके कारन मिट्टी भी चन्दन है राजस्थानी |
दोहराता हूँ सुनो रक्त से लिखी हुई क़ुरबानी ||
खिलजी मचला था पानी में आग लगा देने को
पर पानी प्यास बैठा था ज्वाला पि लेने को
गोरा का आदेश हुआ सज गए सात सौ डोले
और बाँकुरे बदल से गोरा सेनापति बोले
खबर भेज दो खिलजी पर पद्मिनी स्वयं आती है
अन्य सात सौ सखियाँ भी वो साथ लिए आती है
स्वयं पद्मिनी ने बादल का कुमकुम तिलक किया था
दिल पर पत्थर रख कर भीगी आँखों से विदा किया था
और सात सौ सैनिक जो यम से भी भीड़ सकते थे
हर सैनिक सेनापति था लाखो से लड़ सकते थे
एक एक कर बैठ गए सज गयी डोलियां पल में
मर मिटने की होड़ लग गयी थी मेवाड़ी दल में
हर डोली में एक वीर था चार उठाने वाले
पांचो ही शंकर के गण की तरह समर मतवाले
बज कूच शंख सैनिकों ने जयकार लगाई
हर हर महादेव की ध्वनि से दशो दिशा लहराई
गोरा बादल के अंतस में जगी जोत की रेखा
मातृ भूमि चित्तोड़ दुर्ग को फिर जी भरकर देखा
कर प्रणाम चढ़े घोड़ो पर सुभग अभिमानी
देश भक्ति की निकल पड़े लिखने वो अमर कहानी
जिसके कारन मिट्टी भी चन्दन है राजस्थानी |
दोहराता हूँ सुनो रक्त से लिखी हुई क़ुरबानी ||
जा पहुंचे डोलियां एक दिन खिलजी के सरहद में
उधर दूत भी जा पहुंच खिलजी के रंग महल में
बोला शहंशाह पद्मिनी मल्लिका बनने आयी है
रानी अपने साथ हुस्न की कलियाँ भी लायी है
एक मगर फ़रियाद उसकी फकत पूरी करवा दो
राणा रत्न सिंह से एक बार मिलवा दो
खिलजी उछल पड़ा कह फ़ौरन यह हुक्म दिया था
बड़े शौख से मिलने का शाही फरमान दिया था
वह शाही फरमान दूत ने गोरा तक पहुँचाया
गोरा झूम उठे छन बादल को पास बुलाया
बोले बेटा वक़्त आ गया अब काट मरने का
मातृ भूमि मेवाड़ धरा का दूध सफल करने का
यह लोहार पद्मिनी भेष में बंदी गृह जायेगा
केवल दस डोलियां लिए गोरा पीछे ढायेगा
यह बंधन काटेगा हम राणा को मुख्त करेंगे
घोड़सवार उधर आगे की खी तैयार रहेंगे
जैसे ही राणा आएं वो सब आंधी बन जाएँ
और उन्हें चित्तोड़ दुर्ग पर वो शकुशल पहुंचाएं
अगर भेद खुल गया वीर तो पल की देर न करना
और शाही सेना पहुंचे तो बढ़ कर रण करना
राणा जीएं जिधर शत्रु को उधर न बढ़ने देना
और एक यवन को भी उस पथ पावँ ना धरने देना
मेरे लाल लाडले बादल आन न जाने पाए
तिल तिल कट मरना मेवाड़ी मान न जाने पाए
ऐसा ही होगा काका राजपूती अमर रहेगी
बादल की मिट्टी में भी गौरव की गंध रहेगी
तो फिर आ बेटा बादल साइन से तुझे लगा लू
हो ना सके शायद अब मिलन अंतिम लाड लड़ा लू
यह कह बाँहों में भर कर बादल को गले लगाया
धरती काँप गयी अम्बर का अंतस मन भर आया
सावधान कह पुन्ह पथ पर बढे गोरा सैनानी
पूँछ लिया झट से बढ़ कर के बूढी आँखों का पानी
जिसके कारन मिट्टी भी चन्दन है राजस्थानी |
दोहराता हूँ सुनो रक्त से लिखी हुई क़ुरबानी ||
गोरा की चातुरी चली राणा के बंधन काटे
छांट छांट कर शाही पहरेदारो के सर काटे
लिपट गए गोरा से राणा गलती पर पछताए
सेना पति की नमक खलाली देख नयन भर आये
पर खिलजी का सेनापति पहले से ही शंकित था
वह मेवाड़ी चट्टानी वीरो से आतंकित था
जब उसने लिया समझ पद्मिनी नहीँ आयी है
मेवाड़ी सेना खिलजी की मौत साथ लायी है
पहले से तैयार सैन्य दल को उसने ललकारा
निकल पड़ा तिधि दल का बजने लगा नगाड़ा
दृष्टि फिरि गोरा की राणा को समझाया
रण मतवाले को रोका जबरन चित्तोड़ पठाया
राणा चले तभी शाही सेना लहरा कर आयी
खिलजी की लाखो नंगी तलवारें पड़ी दिखाई
खिलजी ललकारा दुश्मन को भाग न जाने देना
रत्न सिंह का शीश काट कर ही वीरों दम लेना
टूट पदों मेवाड़ी शेरों बादल सिंह ललकारा
हर हर महादेव का गरजा नभ भेदी जयकारा
निकल डोलियों से मेवाड़ी बिजली लगी चमकने
काली का खप्पर भरने तलवारें लगी खटकने
राणा के पथ पर शाही सेना तनिक बढ़ा था
पर उसपर तो गोरा हिमगिरि सा अड़ा खड़ा था
कहा ज़फर से एक कदम भी आगे बढ़ न सकोगे
यदि आदेश न माना तो कुत्ते की मौत मरोगे
रत्न सिंह तो दूर ना उनकी छाया तुहे मिलेगी
दिल्ली की भीषण सेना की होली अभी जलेगी
यह कह के महाकाल बन गोरा रण में हुंकारा
लगा काटने शीश बही समर में रक्त की धारा
खिलजी की असंख्य सेना से गोरा घिरे हुए थे
लेकिन मानो वे रण में मृत्युंजय बने हुए थे
पुण्य प्रकाशित होता है जैसे अग्रित पापों से
फूल खिला रहता असंख्य काटों के संतापों से
वो मेवाड़ी शेर अकेला लाखों से लड़ता था
बढ़ा जिस तरफ वीर उधर ही विजय मंत्र बढ़ता था
इस भीषण रण से दहली थी दिल्ली की दीवारें
गोरा से टकरा कर टूटी खिलजी की तलवारें
मगर क़यामत देख अंत में छल से काम लिया था
गोरा की जंघा पर अरि ने छिप कर वार किया था
वहीँ गिरे वीर वर गोरा जफ़र सामने आया
शीश उतार दिया धोखा देकर मन में हर्षाया
मगर वाह रे मेवाड़ी गोरा का धड़ भी दौड़ा
किया जफ़र पर वार की जैसे सर पर गिरा हतोड़ा
एक बार में ही शाही सेना पति चीर दिया था
जफ़र मोहम्मद को केवल धड़ ने निर्जीव किया था
ज्यों ही जफ़र कटा शाही सेना का साहस लरज़ा
काका का धड़ लख बादल सिंह महारुद्र सा गरजा
अरे कायरो नीच बाँगड़ों छल में रण करते हो
किस बुते पर जवान मर्द बनने का दम भरते हो
यह कह कर बादल उस छन बिजली बन करके टुटा था
मनो धरती पर अम्बर से अग्नि शिरा छुटा था
ज्वाला मुखी फहत हो जैसे दरिया हो तूफानी
सदियों दोहराएंगी बादल की रण रंग कहानी
अरि का भाला लगा पेट में आंते निकल पड़ी थीं
जख्मी बादल पर लाखो तलवारें खिंची खड़ी थी
कसकर बाँध लिया आँतों को केशरिया पगड़ी से
रण चक डिगा न वो प्रलयंकर सम्मुख मृत्यु खड़ी से
अब बादल तूफ़ान बन गया शक्ति बनी फौलादी
मानो खप्पर लेकर रण में लड़ती हो आजादी
उधर वीरवर गोरा का धड़ आर्दाल काट रहा था
और इधर बादल लाशों से भूदल पात रहा था
आगे पीछे दाएं बाएं जैम कर लड़ी लड़ाई
उस दिन समर भूमि में लाखों बादल पड़े दिखाई
मगर हुआ परिणाम वही की जो होना था
उनको तो कण कण अरियों के सोन तामे धोना था
अपने सीमा में बादल शकुशल पहुच गए थे
गारो बादल तिल तिल कर रण में खेत गए थे
एक एक कर मिटे सभी मेवाड़ी वीर सिपाही
रत्न सिंह पर लेकिन रंचक आँच न आने पायी
गोरा बादल के शव पर भारत माता रोई थी
उसने अपनी दो प्यारी ज्वलंत मनियां खोयी थी
धन्य धरा मेवाड़ धन्य गोरा बादल अभिमानी
जिनके बल से रहा पद्मिनी का सतीत्व अभिमानी
जिसके कारन मिट्टी भी चन्दन है राजस्थानी |
दोहराता हूँ सुनो रक्त से लिखी हुई क़ुरबानी ||

Thursday, 2 February 2017

PLEASE BLOCK THIS PHONE NO OF CREDIT CARD HACKER

#CreditCardsHacker #Hacker #Frauds 

A CREDIT CARD HACKER IS ON THE PROWL...



PREVENTION IS BETTER THAN CURE 

I got this important message today THAT IS IN CIRCULATION to block this credit card hacker's phone number. Please forward this to your family, friends and people in your network immediately. 

"PLEASE BLOCK THIS NUMBER +919266600223 THIS IS A CREDIT CARD HACKER. PLEASE FORWARD IT TO OTHERS IMMEDIATELY..."

Wednesday, 1 February 2017

EVERY HINDU MUST KNOW ABOUT THESE FACTS

#Hinduism #Hindu #HinduReligion #Pandavas #Kauravas #SanatanaDharma #BhagvadGita

SOME FACTS OF THE OLDEST RELIGION OF THE WORLD

I was not aware of multiple things mentioned below. It's a compilation of a few important things every Hindu must know.





पाण्डव पाँच भाई थे जिनके नाम हैं -1. युधिष्ठिर 2. भीम 3. अर्जुन 4. नकुल। 5. सहदेव

(इन पांचों के अलावा, महाबली कर्ण भी कुंती के ही पुत्र थे, परन्तु उनकी गिनती पांडवों में नहीं की जाती है)

यहाँ ध्यान रखें कि… पाण्डु के उपरोक्त पाँचों पुत्रों में से युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन की माता कुन्ती थीं तथा , नकुल और सहदेव की माता माद्री थी ।



वहीँ …. धृतराष्ट्र और गांधारी के सौ पुत्र कौरव कहलाए जिनके नाम हैं -1. दुर्योधन 2. दुःशासन 3. दुःसह 4. दुःशल 5. जलसंघ 6. सम 7. सह 8. विंद 9. अनुविंद 10. दुर्धर्ष 11. सुबाहु। 12. दुषप्रधर्षण
13. दुर्मर्षण। 14. दुर्मुख 15. दुष्कर्ण 16. विकर्ण 17. शल 18. सत्वान 19. सुलोचन 20. चित्र 21. उपचित्र 22. चित्राक्ष 23. चारुचित्र 24. शरासन 25. दुर्मद। 26. दुर्विगाह 27. विवित्सु 28. विकटानन्द 29. ऊर्णनाभ 30. सुनाभ 31. नन्द। 32. उपनन्द 33. चित्रबाण
34. चित्रवर्मा 35. सुवर्मा 36. दुर्विमोचन 37. अयोबाहु 38. महाबाहु 39. चित्रांग 40. चित्रकुण्डल41. भीमवेग 42. भीमबल 43. बालाकि 44. बलवर्धन 45. उग्रायुध 46. सुषेण 47. कुण्डधर 48. महोदर 49. चित्रायुध 50. निषंगी 51. पाशी 52. वृन्दारक 53. दृढ़वर्मा 54. दृढ़क्षत्र 55. सोमकीर्ति 56. अनूदर 57. दढ़संघ 58. जरासंघ 59. सत्यसंघ 60. सद्सुवाक 61. उग्रश्रवा 62. उग्रसेन 63. सेनानी 64. दुष्पराजय 65. अपराजित 66. कुण्डशायी 67. विशालाक्ष 68. दुराधर 69. दृढ़हस्त 70. सुहस्त 71. वातवेग 72. सुवर्च 73. आदित्यकेतु
74. बह्वाशी 75. नागदत्त 76. उग्रशायी 77. कवचि 78. क्रथन। 79. कुण्डी 80. भीमविक्र 81. धनुर्धर 82. वीरबाहु 83. अलोलुप 84. अभय 85. दृढ़कर्मा 86. दृढ़रथाश्रय 87. अनाधृष्य 88. कुण्डभेदी। 89. विरवि 90. चित्रकुण्डल 91. प्रधम 92. अमाप्रमाथि 93. दीर्घरोमा
94. सुवीर्यवान 95. दीर्घबाहु 96. सुजात। 97. कनकध्वज 98. कुण्डाशी 99. विरज 100. युयुत्सु



( इन 100 भाइयों के अलावा कौरवों की एक बहनभी थी… जिसका नाम""दुशाला""था,
जिसका विवाह"जयद्रथ"सेहुआ था )

"श्री मद्-भगवत गीता"के बारे में-
ॐ . किसको किसने सुनाई?उ.- श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाई।

ॐ . कब सुनाई?उ.- आज से लगभग 7 हज़ार साल पहले सुनाई।

ॐ. भगवान ने किस दिन गीता सुनाई?उ.- रविवार के दिन।

ॐ. कोनसी तिथि को?उ.- एकादशी

ॐ. कहा सुनाई?उ.- कुरुक्षेत्र की रणभूमि में।

ॐ. कितनी देर में सुनाई?उ.- लगभग 45 मिनट में

ॐ. क्यू सुनाई?उ.- कर्त्तव्य से भटके हुए अर्जुन को कर्त्तव्य सिखाने के लिए और आने वाली पीढियों को धर्म-ज्ञान सिखाने के लिए।

ॐ. कितने अध्याय है?उ.- कुल 18 अध्याय

ॐ. कितने श्लोक है?उ.- 700 श्लोक

ॐ. गीता में क्या-क्या बताया गया है?उ.- ज्ञान-भक्ति-कर्म योग मार्गो की विस्तृत व्याख्या की गयी है, इन मार्गो पर चलने से व्यक्ति निश्चित ही परमपद का अधिकारी बन जाता है।

ॐ. गीता को अर्जुन के अलावा और किन किन लोगो ने सुना?उ.- धृतराष्ट्र एवं संजय ने

ॐ. अर्जुन से पहले गीता का पावन ज्ञान किन्हें मिला था?उ.- भगवान सूर्यदेव को

ॐ. गीता की गिनती किन धर्म-ग्रंथो में आती है?उ.- उपनिषदों में

ॐ. गीता किस महाग्रंथ का भाग है?उ.- गीता महाभारत के एक अध्याय शांति-पर्व का एक हिस्सा है।

ॐ. गीता का दूसरा नाम क्या है?उ.- गीतोपनिषद

ॐ. गीता का सार क्या है?उ.- प्रभु श्रीकृष्ण की शरण लेना

ॐ. गीता में किसने कितने श्लोक कहे है?उ.- श्रीकृष्ण जी ने- 574
     अर्जुन ने- 85
     धृतराष्ट्र ने- 1
     संजय ने- 40.

अपनी युवा-पीढ़ी को गीता जी के बारे में जानकारी पहुचाने हेतु इसे ज्यादा से ज्यादा शेअर करे। 

अधूरा ज्ञान खतरना होता है।

33 करोड नहीँ 33 कोटी देवी देवता हैँ हिँदू धर्म मेँ।

कोटि = प्रकार।
देवभाषा संस्कृत में कोटि के दो अर्थ होते है,

कोटि का मतलब प्रकार होता है और एक अर्थ करोड़ भी होता।

हिन्दू धर्म का दुष्प्रचार करने के लिए ये बात उडाई गयी की हिन्दुओ के 33 करोड़ देवी देवता हैं और अब तो मुर्ख हिन्दू खुद ही गाते फिरते हैं की हमारे 33 करोड़ देवी देवता हैं...

कुल 33 प्रकार के देवी देवता हैँ हिँदू धर्म मे :-


12 प्रकार हैँ आदित्य , धाता, मित, आर्यमा, शक्रा, वरुण, अँश, भाग, विवास्वान, पूष, सविता, तवास्था, और विष्णु...!

8 प्रकार हे :-वासु:, धर, ध्रुव, सोम, अह, अनिल, अनल, प्रत्युष और प्रभाष।

11 प्रकार है :- रुद्र: ,हर,बहुरुप, त्रयँबक, अपराजिता, बृषाकापि, शँभू, कपार्दी, रेवात, मृगव्याध, शर्वा, और कपाली।

एवँ
दो प्रकार हैँ अश्विनी और कुमार।

कुल :- 12+8+11+2=33 कोटी

अगर कभी भगवान् के आगे हाथ जोड़ा है तो इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाएं। ।

१ हिन्दु हाेने के नाते जानना ज़रूरी है

This is very good information for all of us ... जय श्रीकृष्ण ...

अब आपकी बारी है कि इस जानकारी को आगे बढ़ाएँ ......
अपनी भारत की संस्कृति को पहचाने. ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये. खासकर अपने बच्चो को बताए
क्योकि ये बात उन्हें कोई नहीं बताएगा...

दो पक्ष-कृष्ण पक्ष ,
शुक्ल पक्ष !

तीन ऋण -देव ऋण ,
पितृ ऋण ,
ऋषि ऋण !

चार युग -सतयुग ,
त्रेतायुग ,
द्वापरयुग ,
कलियुग !

चार धाम -द्वारिका ,
बद्रीनाथ ,
जगन्नाथ पुरी ,
रामेश्वरम धाम !

चारपीठ -शारदा पीठ ( द्वारिका )
ज्योतिष पीठ ( जोशीमठ बद्रिधाम )
गोवर्धन पीठ ( जगन्नाथपुरी ) ,
शृंगेरीपीठ !

चार वेद-ऋग्वेद ,
अथर्वेद ,
यजुर्वेद ,
सामवेद !

चार आश्रम -ब्रह्मचर्य ,
गृहस्थ ,
वानप्रस्थ ,
संन्यास !

चार अंतःकरण -मन ,
बुद्धि ,
चित्त ,
अहंकार !

पञ्च गव्य -गाय का घी ,
दूध ,
दही ,
गोमूत्र ,
गोबर !

पञ्च देव -गणेश ,
विष्णु ,
शिव ,
देवी ,
सूर्य !

पंच तत्त्व -पृथ्वी ,
जल ,
अग्नि ,
वायु ,
आकाश !

छह दर्शन -वैशेषिक ,
न्याय ,
सांख्य ,
योग ,
पूर्व मिसांसा ,
दक्षिण मिसांसा !

सप्त ऋषि -विश्वामित्र ,
जमदाग्नि ,
भरद्वाज ,
गौतम ,
अत्री ,
वशिष्ठ और कश्यप!

सप्त पुरी -अयोध्या पुरी ,
मथुरा पुरी ,
माया पुरी ( हरिद्वार ) ,
काशी ,
कांची
( शिन कांची - विष्णु कांची ) ,
अवंतिका और
द्वारिका पुरी !

आठ योग - यम ,
नियम ,
आसन ,
प्राणायाम ,
प्रत्याहार ,
धारणा ,
ध्यान एवं
समािध !

आठ लक्ष्मी -आग्घ ,
विद्या ,
सौभाग्य ,
अमृत ,
काम ,
सत्य ,
भोग ,एवं
योग लक्ष्मी !

नव दुर्गा --शैल पुत्री ,
ब्रह्मचारिणी ,
चंद्रघंटा ,
कुष्मांडा ,
स्कंदमाता ,
कात्यायिनी ,
कालरात्रि ,
महागौरी एवं
सिद्धिदात्री !

दस दिशाएं -पूर्व ,
पश्चिम ,
उत्तर ,
दक्षिण ,
ईशान ,
नैऋत्य ,
वायव्य ,
अग्नि
आकाश एवं
पाताल !

मुख्य ११ अवतार -मत्स्य ,
कच्छप ,
वराह ,
नरसिंह ,
वामन ,
परशुराम ,
श्री राम ,
कृष्ण ,
बलराम ,
बुद्ध ,
एवं कल्कि !

बारह मास - चैत्र ,
वैशाख ,
ज्येष्ठ ,
अषाढ ,
श्रावण ,
भाद्रपद ,
अश्विन ,
कार्तिक ,
मार्गशीर्ष ,
पौष ,
माघ ,
फागुन !

बारह राशी - मेष , वृषभ ,  मिथुन , कर्क , सिंह , कन्या , तुला , वृश्चिक , धनु , मकर , कुंभ , कन्या !

बारह ज्योतिर्लिंग - सोमनाथ , मल्लिकार्जुन , महाकाल ,  ओमकारेश्वर , बैजनाथ , रामेश्वरम , विश्वनाथ , त्र्यंबकेश्वर ,
केदारनाथ , घुष्नेश्वर , भीमाशंकर , नागेश्वर !

पंद्रह तिथियाँ - प्रतिपदा ,
द्वितीय ,
तृतीय ,
चतुर्थी ,
पंचमी ,
षष्ठी ,
सप्तमी ,
अष्टमी ,
नवमी ,
दशमी ,
एकादशी ,
द्वादशी ,
त्रयोदशी ,
चतुर्दशी ,
पूर्णिमा ,
अमावास्या !

स्मृतियां - मनु ,
विष्णु ,
अत्री ,
हारीत ,
याज्ञवल्क्य ,
उशना ,
अंगीरा ,
यम ,
आपस्तम्ब ,
सर्वत ,
कात्यायन ,
ब्रहस्पति ,
पराशर ,
व्यास ,
शांख्य ,
लिखित ,
दक्ष ,
शातातप ,
वशिष्ठ !


इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर करें जिससे सबको हमारी संस्कृति का ज्ञान हो।

Monday, 30 January 2017

HEALTH TIPS IN AYURVEDA COUPLETS

#Couplets #Ayurveda #HealthyLiving #RealWealth #HealthIsWealth #HealthMantra #Swasthya 

REAL HEALTH IS YOUR WEALTH




There are health mantras given in ancient Hindi couplets, useful for every person who believes that health is real wealth. Something that is shareable with our loved ones. 

"प्राचीन स्वास्थ्य दोहावली"


पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!

धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!
दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!

ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!
कब्ज खतम हो पेट की, मिट जाए हर पीर!!

प्रातः काल पानी पिएं, घूंट-घूंट कर आप!
बस दो-तीन गिलास है, हर औषधि का बाप!!

ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!
करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!!

भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!
चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!!

प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस!
सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश!!

प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार! 
तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवें द्वार!!

भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!
डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !!

घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर!
एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!!

अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!
पानी पीजै बैठकर, कभी न आवें पास!!

रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय!
सौगंध राम की खाइ के, तुरत छोड दो चाय!!

सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश!
भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुरेश!!

देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल!
अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल

दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ!
बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ!!

सत्तर रोगों कोे करे, चूना हमसे दूर!
दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर!!

भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ!
पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड!!

अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल!
यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल!

पहला स्थान सेंधा नमक, पहाड़ी नमक सु जान!
श्वेत नमक है सागरी, ये है जहर समान!!

अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग!
आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग!!

फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर!
ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर!!

चोकर खाने से सदा, बढती तन की शक्ति!
गेहूँ मोटा पीसिए, दिल में बढे विरक्ति!!

रोज मुलहठी चूसिए, कफ बाहर आ जाय!
बने सुरीला कंठ भी, सबको लगत सुहाय!!

भोजन करके खाइए, सौंफ, गुड, अजवान!
पत्थर भी पच जायगा, जानै सकल जहान!!

लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान!
तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान!

चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे !
ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे !!

सौ वर्षों तक वह जिए, लेते नाक से सांस!
अल्पकाल जीवें, करें, मुंह से श्वासोच्छ्वास!!

सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान!
घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान!!

हृदय रोग से आपको, बचना है श्रीमान!
सुरा, चाय या कोल्ड्रिंक, का मत करिए पान!!

अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर!
नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर!!

तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग!
मिट जाते हर उम्र में,तन में सारे रोग।

कृपया इस अति उपयोगी जानकारी को जरूर आगे बढ़ाएं

TRAFFIC RULES YOU MUST KNOW

#TrafficRules #TrafficCop #TrafficViolations #HoaxMessage #

TRAFFIC COPS CAN NOT TAKE YOU FOR A RIDE IF YOU KNOW IT






A mail from ACP Praveen Soon is doing the rounds on social media and internet but is partially correct. You ought to know what is right in the message and what is not.


The "Mail from ACP Praveen Sood" hoax

July 2010.
What is this hoax about?

The mail claims that the traffic police cannot take certain actions if you are caught without a PUC certificate and vehicle insurance. It also claims to tell you your rights. 

SPTM has verified from reliable sources that:

The information in the mail is only partially correct, and Shri Praveen Sood is not ACP-Traffic Mumbai but holds the post at Bangalore.

As such, please do not forward this mail to your friends. Instead, please direct them to the SPTM site (www.savepunetraffic.org).

What is claimed in the mail?

No policeman can slap a penalty on you just because you have no insurance or emission certificate.

If you have not purchased insurance cover for your vehicle, then the police officer must issue a notice, not impose penalty. 

You must be given 15 days' time to purchase insurance cover and one week for obtaining the emission certificate.

What is the truth?
SPTM has discussed and verified the following with DCP-Traffic, Pune.

Traffic police can slap a penalty on you if you do not have the PUC certificate or insurance cover required by the law.

However, they have the following instructions from DCP-Traffic:

Do not stop drivers and check their papers unless you spot a traffic violation. Do not stop drivers only to check papers.

If the driver fails to show the papers, but claims that s/he has those but they are at home, s/he should be allowed 15 days' time to present the papers.

Please understand clearly that these 15 days are not for purchasing insurance cover and obtaining the emission certificate, but merely for showing the papers to the police. These and other applicable papers must be valid on the day the driver was asked to show them.

The message that is doing the rounds is as follows

Here is the complete text of the mail, just for information:
Subject: Notice from Praveen Sood (Additional Commissioner for Traffic, Mumbai) - 022 - 22942276.

Dear All,

Please forward this mail as many as you can..do your bit for to help the ignorant. Take a printout of this and keep it in your car's glove compartment. May come handy... Not knowing this may leave a big hole in your pocket. Information you should have: If you are getting caught quite often by traffic police, then please read on.

From now onwards, the Traffic Police cannot catch a motorist just to examine the driving license or vehicle documents. They can catch you only if you have violated any traffic laws or if you are driving drunk. Remember that when caught for traffic violation, the fine you pay must be limited to the violation. In other words, the police can't bloat the bill saying that you have no insurance cover or emission certificate, etc.

Many motorists do not know this. According to the law, no policeman can slap a penalty on you just because you have no insurance or emission certificate.

If you have not purchased insurance cover for your vehicle, then the police officer must issue a notice, not impose penalty. You must be given 15 days' time to purchase insurance cover and one week for obtaining the emission certificate.

15 Days later, meet the sub-inspector at his station with the insurance cover or emission certificate, so that he will annul the charge at once. Police can fine you only if you fail to produce these documents within the stipulated period. If your vehicle is brand new, then you need not bother about obtaining the emission certificate for one full year.

In response to a question as to why policemen fine people instantly without giving them time to obtain insurance cover or emission certificate, Additional Commissioner for Traffic Praveen Sood said, "Yes, it is a mistake. People must force policemen to issue notice or complain to me at least the following day.

The best way to teach the police a lesson is by filing a written complaint with their higher officials and, a week later, using the Right to Information Act (RTI) to know the action taken against them. Remember, any question or application filed under RTI cannot be ignored and no official is bold enough to ignore the RTI Act.

Praveen Sood
(Additional Commissioner for Traffic, Mumbai)
022 - 22942276

Sunday, 29 January 2017

YOU CAN'T LIVE A POSITIVE LIFE WITH NEGATIVE MIND...

#MentalThoughts #ThoughtProving #Life #LifeChangingThoughts #Positivism #NegativeVsPositive

SOME THOUGHT PROVOKING SENTENCES 



A SINGLE POWERFUL SENTENCE can alter the our perspective of life. On the other side, the destructive one can ruin our lives. The ones that can change your mood adding power and positivism for better life are mentioned below. 



1. In a 2000 Sq feet house you live in 200 Sq feet; in the remaining 1800 Sq feet lives your ego.

2.The difference between "Time" and "Wealth". You are always aware at all times how much wealth you have but you are never aware at any time how much time you have.!!!

3. An anklet costs thousands but is worn on the feet but a bindi costs ₹ 2 and is worn on the forehead....Therefore it is not the cost that matters but the place.

4. In a book store lie both the Holy Gita and the Quran. They never quarrel with each other. ..The ones who fight in their name are those who have never read them....

5. A true friend is one who tells you the truth which may hurt like salt on a wound; those who speak sweetly are only sycophants. It is a known fact that salt never spoils but sweets spoil very easily.

6. Science claims that when hurt is inflicted on the tongue it heals very fast .....Wisdom says that when hurt is inflicted by the tongue it never heals..

7. Never compare your weaknesses to other people’s strengths.

8. Own your life, or someone will own it for you.

9. We cannot change the cards we are dealt,just how we play the hand.

10. Climb mountains not so the world can see you but so you can see the world.

11. If you accept your limitation, you go beyond them.

12. Comfort is the enemy of achievement.

13. No matter anyone says to you,you don’t have to eat dinner with them,
live with them or go to bed with them.

14. If you risk nothing, you risk everything.

15. Don’t give others the power to control your emotion. Those are only yours and it is only for you to manipulate.

16. Victory introduces you to the world, but defeat introduces the world to you.

17. If you don’t do stupid things while you are young,you will have nothing to smile about when you are old.

18. Don’t waste your time with explanation,people only hear what they want to hear.

19. Don’t rest after your first victory,because if you fail the second time,more lips will be waiting to say that your first victory was just luck.

20. Everyone thinks of changing the world,but no one thinks of changing themselves.

21. The person that you will spend most time with in your life is yourself, so better try to make yourself as interesting as possible.

Hope its worth a share.

Thursday, 26 January 2017

VALUABLE TIPS FOR LIFE FOR ALL

#ValuableTips #LiftTips #Life #Advice #

SMALL TIPS TAKE CAN MAKE A HUGE DIFFERENCE IN LIFE

जिसका सवार अच्छा हो..!

परिवार वह ही आगे बढ़ता है..
जहाँ मुखिया समझदार हो ..!

बिना सवार का घोडा
बेलगाम हो जाता है

और बिना मुखिया के
परिवार बट जाता है

किसी भी मोड़ पर अगर
मै बुरा लगूं....

तो ज़माने को बताने से पहले
एक बार मुझे जरूर बता देना ,

क्योंकि बदलना मुझे है ,
ज़माने को नहीं .

चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
कम बोलो पर सब कुछ बता दो

ख़ुद ना रूठो और सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो


तीन चीज़ें हमेशा दिल में रखनी चाहिए !नम्रता, दया और माफ़ी।

तीन चीज़ें इंसान की अपनी होती हैं !रूप, भाग्य और स्वभाव।

तीन चीज़ों से दूर भागो!आलस्य, खुशामद और बकवास।

तीन चीज़ों के लिए मर मिटो !धेर्य, देश और मित्र।

तीन चीज़ें किसी का इन्तजार नहीं करती !
समय, मौत, ग्राहक।

तीन चीजे जो कभी निश्चित नहीं होती !सपनें, सफलता और भाग्य।

तीन चीज़ें अगर चली गयी तो कभी वापस नहीं आती !समय, शब्द और अवसर।

तीन चीजों को कभी छोटी ना समझे !बीमारी, कर्जा, शत्रु।

तीन चीज़ें जो सबसे अमूल्य है !प्यार, आत्मविश्वास और सच्चा मित्र।

तीन व्यक्ति वक़्त पर पहचाने जाते हैं !स्त्री, भाई, दोस्त।

तीनों चीजों को हमेशा वश में रखो !मन, काम और लोभ।