Friday 7 April 2017

IMPORTANCE OF ICE IN CASE OF EMERGENCY

#Ice #Emergency #Accidents #BobBrotchie #Paramedic #Precautions #Alerts #Preparation #

ADVANCE PREPARATION FOR URGENT SITUATION 




This useful concept of ICE (IN CASE OF EMERGENCY) was invented by a former Paramedic, Bob Brotchie in the year 2004. The mobile users in millions pan world liked it immensely and it got recognition in 2005.

It is very important to equip your mobile phone with ICE contacts. It allows doctors to immediately contact next of kin. The family gets to know their family victim is in right hands and reach the hospital or place wherever he/she is.



ICE (In Case of Emergency /आपात स्थिति के समय)


हम सभी हमारे मोबाइल की मेमोरी में नाम के साथ नम्बर दर्ज करते हैं किंतु हमारे अलावा कोई नहीं जानता कि इनमें से कौन सा नम्बर हमारे परिवार के सदस्य अथवा नजदीकी रिश्तेदार या मित्र का है।
यदि हम दुर्घटना ग्रस्त हो जाय या अचानक बीमार पड़ जायें तो जो व्यक्ति हमें अस्पताल पहुँचाता है, उसके पास हमारा मोबाइल फोन तो है परंतु वह यह नहीं जानता कि किसे फोन किया जाय ?मोबाइल में सैकड़ों नम्बर दर्ज है किंतु आपात स्थिति (Emergency) में किससे सम्पर्क किया जाये ? अतः"ICE"(In Case of Emergency /आपात स्थिति के समय) की परिकल्पना की गई ।

"ICE" की संकल्पना आपात स्थिति (Emergency) में तुरंत सम्पर्क स्थापित करने की विधा है । जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन रखता है। आपको चाहिए कि आपात स्थिति (Emergency) में जिससे तुरंत सम्पर्क करना चाहिए, उसका फोन नंबर "ICE"(In Case of Emergency) के साथ दर्ज करें।

यह विचार एक चिकित्साकर्मी के दिमाग में आया जिसने अनुभव किया कि जब भी वह दुर्घटना स्थल पर पहुंचा, दुर्घटना ग्रस्त अथवा बीमार व्यक्ति के पास मोबाइल फोन तो होता है पर यह पता नहीं चल पाता था कि किससे तुरंत सम्पर्क कर सूचना दी जाय। इस कारण उसने विचार किया कि यदि ऐसी स्थिति हेतु राष्ट्रीय स्तर पर मान्य एक शब्द की संकल्पना की जाय तो आपात कालीन स्थितियों में आपात सेवा देने वाले व्यक्ति या चिकित्साकर्मी, आपके द्वारा "ICE " के साथ दर्ज किए गए नंबर पर, उचित व्यक्ति से तुरंत सम्पर्क स्थापित करने में सक्षम होंगे।

आज ही अपने मोबाइल फोन में आपात स्थिति में सम्पर्क हेतु "ICE " के साथ नम्बर दर्ज कर इस विचार धारा को विस्तारित करें।

उदाहरणार्थ:

नाम : ICE Deepak
नंबर : +91 xxxxx xxxxx

आवश्यक हो तो, आपात स्थिति हेतु एक से अधिक व्यक्तियों के नाम भी ICE 1, ICE 2, ICE 3 के साथ दर्ज किए जा सकते हैं।

एक उत्तम विचार बहुत बड़ा बदलाव लायेगा।

कृपया इसे अपने प्रियजनों और मित्रों को भेजिए, यह वास्तव में किसी का जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा।

याद रखिए जब आप बोलने में असमर्थ होंगे, " ICE "आपके लिए बोलेगा।

Friday 24 March 2017

NEW RESTRICTIONS ON CASH TO CURB ILLEGAL TRANSACTIONS...

#IncomeTax #CashTransactions #Economy #CashCleanUp #BjpGovt #PmModi

CASH TRANSACTIONS ABOVE TWO LAKHS WOULD NOT BE ALLOWED NOW...



Income tax data shows that only 3% of India's population pays income tax. Most of the people who dealt in cash transactions could easily avoid income tax as there was no way to determine about their income. To bring those tax evaders under in this fold a new developments is to be announced soon. Every Indian must know about this new developments in income tax area as every transaction above 2 Lakhs Indian Rupees would have to go through banking channels. If one receives about 5 Lakhs in cash would be charged penalty of 3 lakhs which in other words is that the fine for violating this law would be equivalent to one's transaction amount. Above the limit of two lakhs if you do cash transactions of five lakhs in a seven lakh cash transaction then you would have to pay five as you have crossed the limit by five lakhs. 


In order to clean up illegal cash transactions the following steps have been taken by Indian government.

Restriction on Cash Transactions as applicable from 1st April 2017

Here is the brief on amendments relating to cash transactions which will take effect from 1st April 2017.

Restrictions on cash transactions above Rs. 2,00,000/-

From 1st April onward any transaction (including transactions for capital assets) above Rs. 200000/- shall be strictly done only through banking channels.

There is a heavy penalty of amount equivalent to transaction amount above Rs. 200000 if any transaction above Rs. 200000 is done in cash.

For eg., if you sell your car for Rs. 5,00,000/- and receive the amount in cash. The amount of penalty levied on you will be Rs. 300000/- .

Note that penalty is imposed on receiver of cash.

Restriction on cash donations to charitable trusts.

Deduction at the rate of 50% is granted in case donation is made to a registered charitable or religious trust.

From 1st April, any donation above Rs. 2,000/- in cash will not be eligible for tax deduction under Sec 80G of the income tax act. Earlier this limit was of Rs. 20,000/-

Hence, if you want to make any donations and take income tax benefit of the same you have to ensure that you make such donations through banking channels

Restriction on cash expenses above Rs. 10,000/-

Any expense of above Rs. 10,000/- done in cash will be disallowed. Earlier, this limit was of Rs. 20,000/-.

Restriction on Capital Expenditure done in cash

From 1st April onwards, Cash payments of above Rs. 10,000/- done for purchase of capital asset will be disallowed. I.e. they cannot be added in the cost of asset for Income Tax purposes hence, depreciation cannot be claimed on same.

You will have to ensure that payment for purchase of any capital asset of more than Rs. 10,000/- shall be done only through banking channels.

Cash Books during assessment-

Further, considering the fact that government wants to discourage cash transactions it is likely that cash transactions will be looked upon in detail.

Hence, one is expected to maintain proper cash books.

Please note that all above changes will come into effect from the dates mentioned above after Assent of Finance bill 2017 by Honorable President of India and till that time these are proposed amendments.

Tuesday 21 March 2017

MEANING OF LIFE...

#PurposeOfLife #Destiny #MeaningOfLife

EVERY LIFE HAS SOME PURPOSE IN THIS WORLD...





YOUR BOARDING PASS CAN LAND YOU IN SERIOUS TROUBLE IF...

#BoardingPass #FlightTravelers #KrebsOnSecurity #Hackers #Fliers #FrequentFliers #Barcodes #ElectronicTickets 

WATCH THIS VIDEO TO PREVENT HACKERS TO GET HOLD OF YOUR INFO....





We all know it well, one can not fly without boarding pass during our travel trips. We tend to throw it away once we are aboard the plane and drop it carelessly at places but if the hackers get hold of its barcode then it may land you in serious problems. Do watch this video and take care of your BOARDING PASS for it has all the personal important information like home address,banking info, email address, phone numbers and that can be easily misused by hacking community. Shred it properly! 

Monday 20 March 2017

DRY COUGH MAY BE A NUISANCE FOR US

#DryCough #Cold #ViralInfections #Allergies #Pollutants #CoughMedicine #HerbalCure #Precautions 

DRY COUGH AND HERBAL REMEDIES FOR IT...



Often, a dry cough is triggered by cold viral infections and allergies and sometimes by pollutants we have around us in the air and at times for other ailments hidden in our body. It doesn't produce mucus and phlegm and irritates one intermittently. It starts troubling when there is irritation and inflammation in the backside of throat (pharynx) and we have effective herbal solutions available for it. It often gets cured by herbal combinations mentioned below and if it persists then it might be related to your other serious ailments and for which you must consult the physician. 




हर प्रकार की खांसी और कफ की समस्या के लिए संजीवनी बूटी की तरह कारगर उपाय
खांसी चाहे जैसी भी हो, सूखी हो तर हो बलगम वाली हो या फिर तेज़ दवाओ के सेवन के कारण छाती पर कफ जम गया हो तो अपनाने चाहिए ये घरेलु नुस्खे। जो बिलकुल सुरक्षित हैं। और इन परिस्थितियों से आराम मिलता हैं।

तो आइये खुद भी जाने और आगे भी शेयर करते रहे ये रामबाण उपाय :

सुखी और तर खांसी :
भुनी हुई फिटकरी दस ग्राम और देशी खांड 100 ग्राम, दोनों को बारीक़ पीसकर आपस में मिला ले और बराबर मात्रा में चौदह पुड़िया बना ले। सुखी खांसी में 125 ग्राम गर्म दूध के साथ एक पुड़िया नित्य सोते समय ले। गीली खांसी में 125 ग्राम गर्म पानी के साथ एक पुड़िया नित्य सोते समय ले।

पुरानी खांसी :
पुरानी खांसी के लिए फिटकरी का फुला :

फिटकरी को पीसकर लोहे की कड़ाही में या तवे पर रखकर आग पर चढ़ा दे। फूलकर पानी हो जाएगी। जब सब फिटकरी पानी होकर नीचे की तरफ से खुश्क होने लगे तब उसी समय आंच तनिक कम करके किसी छुरी आदि से उल्टा दे। अब फिर दोबारा आंच थोड़ी तेज करे तांकि इस तरफ भी नीचे से खुश्क होने लगे। फिर इस खुश्क फूली फिटकरी का चूर्ण बनाकर रख ले। इस तरह फिटकरी का कई रोगो में सफलतापूर्वक बिना किसी हानि के में व्यवहार में लायी जाती हैं।


विशेष :
इससे पुरानी से पुरानी खांसी दो सफ्तह के अंदर दुर हो जाती है। साधारण दमा भी दूर हो जाता है। गर्मियों की खांसी के लिए विशेष लाभप्रद है। बिलकुल हानिरहित सफल प्रयोग है।


➡ ब्रोंकाइटिस व् गले की खराश और गला बैठना आदि रोगो के लिए अन्य प्रयोग :

काली मिर्च और मिश्री बराबर वजन लेकर पीस ले। इसमें इतना देशी घी मिलाये कि गोली सी बन जाए।

झरबेरी के बेर के बराबर गोलिया बना ले। एक एक गोली दिन में चार बार चूसने से हर प्रकार की सूखी या तर खांसी दूर होती हैं।

पहली गोली चूसने से ही लाभ प्रतीत होता हैं। खांसी के अतिरिक्त ब्रोंकाइटिस व् गले की खराश और गला बैठना आदि रोगो में भी लाभदायक हैं।

काली मिर्च बहुत बारीक पीसी हुयी, चार गुना गुड मिलकर आधा आधा ग्राम की गोलिया बना ले। दिन में तीन – चार गोलिया चूसने से हर प्रकार की खांसी दूर होती हैं।

यदि यह भी संभव ना हो तो मुनक्का के बीज निकालकर इसमें काली मिर्च रख कर चबाये और मुख में रखकर सो जाए। पांच सात दिन में खांसी में आराम आ जायेगा।

- सहायक उपचार :
प्रात : स्नान के समय शरीर पर पानी डालने से पूर्व कुछ सरसों के तेल की बूंदे हथेली पर रखकर एक बूँद ऊँगली से एक नथुने से और दूसरी नथुने से सूंघने से खुश्की से होने वाला सर दर्द ठीक होता हैं। इस क्रिया से ज़ोर की आवाज़ के साथ उठने वाली सूखी खांसी में आशातीत आराम मिलता हैं।

गुदा पर दिन में तीन – चार बार सरसों का तेल चुपड़ने से हर प्रकार की खांसी दूर होती हैं, विशेषकर छोटे बच्चो की खांसी में विशेषकर लाभ होता हैं।

➡ तर या बलगमी खांसी, दमा खांसी :
अदरक का रस (अदरक पीसकर कपडे में रखकर निचोड़ – छान) और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर एक एक चम्मच की मात्रा से मामूली गर्म करके दिन में तीन चार बार चाटने से तीन चार दिन में ही कफ खांसी ठीक हो जाती हैं। बच्चो को सर्दी खांसी में इस मिश्रण की एक दो ऊँगली में जितना आ जाए, दिन में दो तीन बार चटाना ही प्रयाप्त हैं। दो तीन दिन में ही आराम आ जायेगा।

विशेष :
नजला जुकाम में यह प्रयोग एक अचम्भे से कम नहीं हैं। बुढ़ापे या कमज़ोरी से दमा उठता हो तो इसे ज़रा गर्म करके ले। आठ दिन पीने से दमा खांसी मिटती हैं, श्वास प्रणाली के रोगो के अतिरिक्त अंडकोष के वात (जिसमे अंडकोष फूल जाता हैं) और उदर(पेट) के रोग भी अच्छे होते हैं। अरुचि मिटकर भूख लगती हैं। गला बैठ जाने पर इसे तनिक गर्म करके दिन में दो बार पिलाने से बंद गला और जुकाम ठीक हो जाता हैं। सर्दियों के मौसम में इसका सेवन विशेष उपयोगी हैं।

परहेज : जुकाम खांसी में दही, केला, चावल, ठन्डे और तले पदार्थ न ले।

➡ रात को खांसी चलना :
एक बहेड़े के छिलके का टुकड़ा अथवा छीले हुए अदरक का टुकड़ा सोते समय मुख में रखकर चूसते रहने से बलगम आसानी से निकल जाता हैं। सूखी खांसी, क्रुप दमा मिटता हैं और खांसी की गुदगुदी बंद होकर नींद आ जाती हैं।


यदि ये प्रयोग ना कर पाये तो दूसरा विकल्प :
सूखी खांसी में पान के सादे पत्ते में एक ग्राम अजवायन रखकर चबा चबाकर रस निगलने से सूखी खांसी मिटती हैं। केवल अजवायन एक दो ग्राम खाकर ऊपर से गर्म पानी पीकर सो जाने से सूखी खांसी तथा दमा और श्वांस रोग में शीघ्र लाभ होता हैं। फेफड़ो के रोगो में अजवायन का प्रयोग करने से कफ की उत्पत्ति कम होती हैं। अजवायन का सेवन कफ नष्ट करके फेफड़े मज़बूत करता हैं व् छाती के दर्द में लाभ पहुंचाता हैं।

➡ कफ विकार :
बलगम आसानी से निकालने के लिए बहेड़ा की छाल का टुकड़ा मुख में रखकर चूसते रहने से खांसी मिटती हैं और कफ आसानी से निकल जाता हैं। खांसी की गुदगुदी बंद होकर नींद आ जाती हैं। अगर ये ना कर सकते हो तो अदरक को छीलकर मटर के बराबर उसका टुकड़ा मुख में रखकर चूसने से कफ सुगमता से निकल आता हैं।

बलगम साफ़ करने के लिए आंवला सूखा और मुलहठी को अलग अलग बारीक करके चूर्ण बना ले। और मिलाकर रख ले।

इसमें से एक चम्मच चूर्ण दिन मे दो बार खाली पेट प्रात : सांय दो सप्ताह आवश्यकतानुसार ले। छाती में जमा हुआ बलगम साफ़ हो जायेगा।

विशेष :
उपरोक्त चूर्ण में बराबर वजन की मिश्री का चूर्ण डालकर मिला ले। ६ ग्राम चूर्ण २५० ग्राम दूध में डालकर पिए तो गले के छालो में शीघ्र आराम होगा।


यदि कफ छाती पर सूख गया हो तो 25 ग्राम अलसी (तीसी) को कुचलकर 375 ग्राम पानी में औटाये। जब पानी एक तिहाई 125 ग्राम रह जाए, तो उसे मल छानकर १२ ग्राम मिश्री मिलाकर रख ले।

उसमे से एक चम्मच भर काढ़ा एक एक घंटे के अंतर से दिन में कई बार पिलाये। इससे बलगम छूट जाता हैं। जब तक छाती साफ़ न हो, इसे पिलाते रहे।

विशेष :
खांसी से बिना कफ निकले ही, कोई गर्म दवा खिलाई जाती हैं तो कफ सूखकर छाती पर जम जाता हैं। सूखा हुआ कफ बड़ी कठिनाई से निकलता हैं और खांसने में कफ निकलते समय बड़ी पीड़ा होती हैं। छाती पर कफ का घर्र घर्र शब्द होता हैं। उपरोक्त नुस्खे से सूखा कफ छूट जाता हैं। सूखी और पुरानी खांसी में निश्चय ही लाभ होता हैं।

➡ खांसी की सभी अवस्थाओ के लिए विशेष :
लाभदायक ‘सुहागा और मुलहठी का चूर्ण' सुहागे का फूला और मुलहठी को अलग अलग खरल कर या कूटपीसकर कपड़छान कर, मैदे की तरह बारीक चूर्ण बना ले। फिर इन दोनों औषिधियो को बराबर वजन मिलाकर किसी शीशी में सुरक्षित रख ले। बस श्वांस, खांसी, जुकाम की सफल दवा तैयार हैं।

सेवन विधि :
साधारण मात्र आधा ग्राम से एक ग्राम तक दवा दिन में दो तीन बार शहद के साथ चाटे या गर्म जल के साथ ले। बच्चो के लिए एक रत्ती (चुटकी भर) की मात्रा या आयु के अनुसार कुछ अधिक दे।

Friday 17 March 2017

FOR ALL THOSE PARENTS HAVING 1-10 YRS OLD DAUGHTERS

#SukanyaYojna #Sbi #StateBankOfIndia #InvestmentPlans #Savings #PostOffice

SOUNDS LIKE A GOOD FOR INVESTMENT PLAN FOR SAVING MONEY FOR DAUGHTERS' FUTURE NEEDS...





Sukanya Samriddhi Yojna is a money saving investment plan for future purpose for the education and marriage of daughters. Its govt. backed saving and investment option for parents who want to save money for their needs when the daughters are grown ups. Any parents having their 1-10 year old daughter can go for it. The account can be opened in your nearest post office which provides investment option because it offers higher interest rate.

The money that one saves under this scheme would be deducted from parents' taxable income. The investment is pretty less and anybody can afford to do so ranging from Rs. 1000 to 150,000 whatever suits you.

If the investment into this account is not maintained continually then it may be treated as inactive account. It would be wise to connect it to your other saving account with your approval so that bank can deduct the desired amount from it.


STATE BANK OF INDIA में " सुकन्या योजना" शुरू की गई है, जिसमें जिनको 1 से 10 वर्ष तक की बेटी है उनको सालाना 1000/ रूपये 14 वर्ष भरने पर, यानि 14 साल में 14000/- भरने पर बेटी के 21 में वर्ष में 6,00,000/- मिलेंगे.... . सभी परिवार तक ये खबर पहुचा दो। सरकार ने ये योजना पुरे भारत भर में आयोजित की है। सभी इस का लाभ लें।by
अन्य ग्रुपों में भी भेजिए।

ONLY FOR GIRL CHILD

Monday 13 March 2017

ESPECIALLY FOR ALL MUSIC LOVERS OF INDIAN MUSIC....

#IndianMusic #MusicLovers #Music #JukeBox #IndianSingers #MusicComposers #GazalSingers #Lyrics #HindiSongs #

MUSIC IS ADORED BY ALL BECAUSE IT CONNECTS SOULS...



The following prized collection & compilation of Old and Contemporary 19000 Hindi Songs with videos in one place of varied Indian music is no less than an invaluable treasure for all those music lovers of Indian music who can not live without music. And the credit only goes to the guy who made it possible and did this remarkable work for others with great efforts that reflects through it.

I'm sending you thousands of Hindi songs and Ghazals. Just click on the> singer of your choice, then click on the song you want to listen, and enjoy.

Lata Mangeshkar (3206) <http://www.hindigeetmala.net/singer/lata_mangeshkar.php>

Mohammad Rafi (2019) <http://www.hindigeetmala.net/singer/mohammad_rafi.php>

Asha Bhosle (1624) <http://www.hindigeetmala.net/singer/asha_bhosle.php>

Kishore Kumar (1431) <http://www.hindigeetmala.net/singer/kishore_kumar.php>

Alka Yagnik (1228) <http://www.hindigeetmala.net/singer/alka_yagnik.php>

Udit Narayan (947) <http://www.hindigeetmala.net/singer/udit_narayan.php>

Mukesh (880) <http://www.hindigeetmala.net/singer/mukesh.php>

Kumar Sanu (800) <http://www.hindigeetmala.net/singer/kumar_sanu.php>

Sonu Nigam (714) <http://www.hindigeetmala.net/singer/sonu_nigam.php>

Sunidhi Chauhan (524) <http://www.hindigeetmala.net/singer/sunidhi_chauhan.php>

Anuradha Paudwal (480) <http://www.hindigeetmala.net/singer/anuradha_paudwal.php>

Talat Mahmood (451) <http://www.hindigeetmala.net/singer/talat_mahmood.php>

Shaan (352) <http://www.hindigeetmala.net/singer/shaan.php>

Kavita Krishnamurthy (304) <http://www.hindigeetmala.net/singer/kavita_krishnamurthy.php>

Abhijeet (295) <http://www.hindigeetmala.net/singer/abhijeet.php>

Manna De (269) <http://www.hindigeetmala.net/singer/manna_de.php>

Shreya Ghoshal (235) <http://www.hindigeetmala.net/singer/shreya_ghoshal.php>

Suraiya (226) <http://www.hindigeetmala.net/singer/suraiya.php>

Sadhana Sargam (220) <http://www.hindigeetmala.net/singer/sadhana_sargam.php>

Ghulam Ali (209) <http://www.hindigeetmala.net/singer/ghulam_ali.php>

Sukhwinder Singh (204) <http://www.hindigeetmala.net/singer/sukhwinder_singh.php>

Geeta Dutt (203) <http://www.hindigeetmala.net/singer/geeta_dutt.php>

Hemant Kumar (199) <http://www.hindigeetmala.net/singer/hemant_kumar.php>

Mahendra Kapoor (179) <http://www.hindigeetmala.net/singer/mahendra_kapoor.php>

Shankar Mahadevan (164) <http://www.hindigeetmala.net/singer/shankar_mahadevan.php>

Shamshad Begum (163) <http://www.hindigeetmala.net/singer/shamshad_begum.php>

Suresh Wadkar (158) <http://www.hindigeetmala.net/singer/suresh_wadkar.php>

Amit Kumar (155) <http://www.hindigeetmala.net/singer/amit_kumar.php>

Hariharan (148) <http://www.hindigeetmala.net/singer/hariharan.php>

Kunal Ganjawala (144) <http://www.hindigeetmala.net/singer/kunal_ganjawala.php>

Pankaj Udhas (144) <http://www.hindigeetmala.net/singer/pankaj_udhas.php>

Jagjit Singh (141) <http://www.hindigeetmala.net/singer/jagjit_singh.php>

K. K. (129) <http://www.hindigeetmala.net/singer/k_k.php>

Vinod Rathod (129) <http://www.hindigeetmala.net/singer/vinod_rathod.php>

S P Balasubramaniam (119) <http://www.hindigeetmala.net/singer/s_p_balasubramaniam.php>

Suman Kalyanpur (104) <http://www.hindigeetmala.net/singer/suman_kalyanpur.php>

Adnan Sami (98) <http://www.hindigeetmala.net/singer/adnan_sami.php>

Mohammed Aziz (91) <http://www.hindigeetmala.net/singer/mohammed_aziz.php>

Himesh Reshammiya (86) <http://www.hindigeetmala.net/singer/himesh_reshammiya.php>

Alisha Chinai (83) <http://www.hindigeetmala.net/singer/alisha_chinai.php>

Pl forward to all those who love or like listening to Hindi songs... Enjoy...